बादल फटने से उत्तराखंड में मच गया हड़कंप

 20 Jul 2020  684

संवाददाता/in24 न्यूज़.

बादल फटने के बाद उत्तराखंड केउत्तराखंड में खराब मौसम ने लोगों की जिंदगी पर फिर से कहर बरपाया है। शनिवार से लगातार हो रही बारिश के बाद पूरे प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में कई मकान बह गये हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के बाद जहां कई मकान ढह गये गये, तो वहीं प्रशासन ने सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। तहसील के कई गांवों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। लोग दहशत में जी रहे हैं। खतरे की जद में आए लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। कई गांवों के मुख्यालय से संपर्क मार्ग कट गये हैं। मुनस्यारी और बंगापानी क्षेत्र में  भारी बारिश के बाद गोरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नस्यारी-थल और मुनस्यारी-जौलजीबी सड़कों के बंद हैं। नैनीताल में भी भारी बारिश के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुर-तवाघाट सड़क दोबाट में भारी मलबा और बोल्डर गिरने से बंद है। तो वहीं  तवाघाट-घट्टाबगड़-लिपुलेख सड़क पर मलबा आया है। वहीं चीन सीमा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग के बाधित होने से सुरक्षा बलों को भी परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में हो रहे भारी भूस्खलन से कई पेयजल योजनाएं बह गई है। वहीं कुछ स्थानों पर पैदल पुल और रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अगला कदम जांच के बाद उठाने को योजना में प्रशासन जुट गया है.