मेरठ की मुस्लिम महिलाएं भगवान श्रीराम को भेजेंगी राखी
26 Jul 2020
770
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह है. भले ही राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर याचिका लाने या सियासत की कोशिश की गई, मगर देश की उच्चतम न्यायालय ने भूमिपूजन की अनुमति दे दी है. इस बीच एक अच्छी खबर है कि मेरठ की मुस्लिम महिलाएं राम नाम से सजी राखियां अयोध्या भेजेंगी। इसके साथ ही देश के सैनिकों को भी राखियां भेजी जाएंगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज ने कई मुस्लिम महिलाओं के साथ मिलकर राम नाम लिखी राखियां तैयार की हैं। इन राखियां में चार दिशाओं में राम नाम लिखा हुआ है और बीच में मोर पंख लिखा हुआ है। शाहीन परवेज के मुताबिक़ पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रखी रखी जाएगी। इसलिए रामलला के लिए यह विशेष राखी तैयार की गई है और इन्हें अयोध्या भेजा जा रहा है। 500 साल बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। श्रीराम मंदिर का निर्माण होने से उन्हें दिल से खुशी है। वह पहले से ही मंदिर निर्माण की मांग करती रही है। रामलला सभी भारतीयों के दिल में बसते हैं। इन राखियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार और बाॅर्डर पर तैनात सैनिकों को भी भेजा जाएगा। कोरोना आपदा के कारण इन राखियों को डाक से भेजा जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं के इस कदम में समाज में सौहार्द और भाईचारे में बढ़ोत्तरी का बढ़ना स्वाभाविक है.