in24 न्यूज़ की खबर का असर : जर्जर पुल का हुआ निर्माण
29 Jul 2020
1091
पारस बैसवारे /in24 न्यूज़. नागपुर
विकास की बात करनेवाले देश में कई स्थान ऐसे हैं जहां से विकास को कोसों दूर देखा गया. in24 न्यूज़ की खबर का असर ही है कि पुल की खस्ताहाल को देखते हुए उसका निर्माण कर दिया गया. महाराष्ट्र स्थित नागपुर के खैरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जर्जर अवस्था में पुल के होने के कारण यहां के स्थानीय निवासियों के सामने बड़ी कठिन समस्या पैदा हो गई थी. किसानों को अपने खेतों में जाना भारी पड़ रहा था. इसके लिए उन्हें दूसरे गांवों के रास्ते अपने खेतों तक पहुंचना पड़ता था. मगर in24 न्यूज़ पर खबर दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुल का निर्माण करवाया गया. पुल के बनने के बाद के निवासियों में ख़ुशी का माहौल है. आवागमन से जुड़ी समस्या से उन्हें निजात मिल गई है. यहां के सरपंच मोरेश्वर कापसे ने इस सुविधा के शुरू होने के बाद in24 न्यूज़ का शुक्रिया अदा किया है.