खीरी वीर पुल के पास अज्ञात शव बरामद !
09 Aug 2020
864
संवाददाता/in24न्यूज़/प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से दर्दनाक खबर सामने आयी जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. शनिवार को बेल्हा देवी पुल के पास नदी में एक से अधिक लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया. कई घंटे की जद्दोजहद के बाद राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई टीम को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है. वहीं मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.