शादी के बाद पता चला दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है
17 Aug 2020
757
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना इतना बेरहम है कि किसी को नहीं छोड़ता! यहां तक कि शादी के दूल्हे को भी! विशाखापट्टणम स्थित कोटवुरट्ला मंडल के कोडवडीपुड़ी गांव के दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके चलते शादी में भाग ले चुके रिश्तेदारों में कोरोना संक्रमण का भय व्याप्त हो गया है। बता दें कि 31 साल का युवक 20 दिन पहले रंगारेड्डी जिले से शादी करने के लिए कोडवडीपुड़ी गांव आया था। कोविड के लक्षण पाये जाने के चलते इस महीने की 5 तारीख को वीएलएम किट के जरिए उसकी जांच की गई। और उसके नमूने को नरसीपट्टनम एरिया अस्पताल भेज दिया गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक की इस महीने की 15 तारीख को राविकामतम गांव की युवती से शादी हुई थी। रविवार को उसे कोरोना संक्रमित पाय गया। इसके चलते शादी में भाग ले चुके लोग अब परेशान है। गिरजाघर में संपन्न इस शादी में पादरी के साथ दोनों पक्षों के लगभग 90 रिश्तेदार शामिल हुए थे। गांव वालों का कहना है कि उसी दिन दोपहर को दल्हे के घर पर आयोजित प्रीतिभोज में लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। अब दूल्हे को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण शादी में शामिल हो चुके लोग कोरोना टेस्टिंग करवाने के लिए अस्पताल जा रहे हैं। यानी शादी में शामिल होकर जो ख़ुशी मिली थी उसे कोरोना के डर ने गम में बदल दिया.