बिना परमिशन दाढ़ी रखी तो हाथ से गई नौकरी

 22 Oct 2020  699

संवाददाता/in24 न्यूज़।
दाढ़ी की वजह से एक इंस्पेक्टर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे. सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इन्होंने दाढ़ी रखने की परमिशन नहीं ली थी, जबकि इंतसार अली का कहना है कि दो साल से परमिशन मांगने के बावजूद मुझे नहीं मिली।I