मुंबईकरो के लिए जल्द शुरू होगी लोकल ट्रेन !

 28 Oct 2020  1167
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/संवाददाता
 
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र समेत पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. महाराष्ट्र में जबसे लॉकडाउन लागू किया गया है तब से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल सेवा पूरी तरह से बंद है. अब समय के साथ-साथ लॉकडाउन में राज्य सरकार की ओर से ढील दी जा रही है, ऐसे में मुंबई करो की यह मांग है कि आम जनमानस के लिए लोकल ट्रेन सेवा बहाल की जाए. वहीं दूसरी ओर से यह भी खबर आ रही है कि राज्य सरकार ने लोकल ट्रेन शुरू करने के बारे में कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया है. वर्तमान में लोकल ट्रेन में जिनको सफर करने की इजाजत प्रशासन द्वारा दी गई है, उसमें महिला, वकील और निजी सुरक्षा रक्षक शामिल है. जल्द ही आम जनमानस के लिए रेलवे में सफर करना आसान हो जाएगा, महाराष्ट्र के पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इसके संकेत ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिए.
         
                  दरअसल, किसी यूज़र ने ट्वीट पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार को टैग करते हुए यह सवाल किया था कि महिलाओं को लोकल में सफर करने की अनुमति दे दी गई है अब वकीलों को भी ट्रेनों में सफर करने की इजाजत दे दी गई है तो ऐसे में व्यवसाय कर्मचारी और आम जनमानस को क्यों नहीं ? दिवाली के मौके पर प्रवासियों को रेल में सफर न करने देना यह अन्याय है, जिसके बाद कथित यूजर को ट्वीट पर मंत्री विजय वडेट्टीवार उत्तर दिया कि अगले कुछ दिनों में सभी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया जाएगा, इस मामले में अधिकारिक चर्चा सरकार की तरफ से पूरी हो चुकी है. मुंबईकरो को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी. महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार द्वारा इस जानकारी को सार्वजनिक किए जाने के बाद मुंबईकरो ने राहत की सांस ली है.