निकिता के हत्यारों की निकाली गई शव यात्रा

 30 Oct 2020  784

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कॉलेज से परीक्षा देकर निकलंने के बाद जिस तरह निकिता की हत्या की गई थी उससे जनाक्रोश काफी बढ़ गया था. इसी कड़ी में हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की सरे आम हत्या किये जाने से नाराज गौ-रक्षा दल ने विरोध प्रदर्शन कर भगत सिंह चौक से लेकर बाटा चौक तक आरोपितों की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया। गौ-रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट कुमार आर्य ने कहा कि देश में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, आए दिन कोई ना कोई हिन्दू युवती लव जिहाद का शिकार हो रही है और जो युवती इन जिहादियों के चंगुल में नहीं फंसती उसकी निकिता की तरह सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। विरोध प्रदर्शन में नगर अध्य्क्ष सुनील सनातनी, सुनील यादव, विजय वाजपेयी, जोगेन्द्र चौहान, मुकेश चौहान, आदि मौजूद थे। बता दें कि निकिता की हत्या का विरोध देश भर में हुआ था.