मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के ज्यादातर कोरोना केयर सेंटर हुए बंद !

 03 Nov 2020  898
ब्यूरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज़ /मुंबई
 
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया अब भी जूझ रही है. पश्चिमी देशों में तो एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो वहीं मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में कोरोना को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, जहां लगभग 15 कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई और भी सेंटर बंद करने की सरकार की तैयारी है, जिसके पीछे की वजह कोरोनावायरस में आ रही गिरावट बताई जा रही है. एमएमआर रीजन के ठाणे पालघर मीरा भायंदर और कल्याण जैसे इलाकों में भी केयर सेंटर में ताले लग चुके हैं. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में नवंबर महीने के शुरुआती दौर से पहले ही लगभग 15 कोविड सेंटर को बंद कर दिया था. और आगे भी कई सारे सेंटर को बंद किये जाने की बात सामने आ रही है. आधिकारिक सूत्रों से यह पता चला है 1 अक्टूबर को एमएमआर रीजन में 2,609 मामले सामने आए थे तो वही 30 अक्टूबर को यह आंकड़ा गिरकर 1,041 पर आ गया था आंकड़ों में आया यह सुधार ही केयर सेंटर को बंद करने के पीछे की वजह बताई जा रही है. मुंबई से सटे नवी मुंबई के नेरुल में एक सेंटर और ठाणे जिले के एक सेंटर में जहां 500 बेड हुआ करती थी अब उसे बंद कर दिया गया है और गेट पर ताला जड़ दिया गया है. यहां काम करने वाले कर्मचारी अब बस यूं ही दरवाजे के बाहर खड़े दिखाई देते हैं.
               
            ज्यादातर जिन कोविड सेंटर को बंद किया गया है, वहां पिछले कई दिनों से सिंगल डिजिट में संक्रमित एडमिट हो रहे थे. उन सेंटर्स को चलाने में जो लागत आती थी अब वह भी लगातार कम हो रही है. कुल मिलाकर कोविड सेंटरों में संक्रमितों की संख्या कम है और बेड का आंकड़ा ज्यादा है, इसी के चलते इन्हें अब बंद किया जा रहा है. आगे यदि जरूरत पड़ी तो यह फिर से शुरू कर दिया जाएगा ऐसी जानकारी मीरा भयंदर और कल्याण शहर के डॉक्टरों ने दी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का यह कहना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हमें सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड सेंटर को जल्दबाजी में बंद करना उचित नहीं होगा.