देवी देवताओं वाले पटाखों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

 05 Nov 2020  669

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दीपावली आने ही वाली है. इससे पहले धमतरी में दीवाली त्यौहार पर देवी-देवताओं की फोटोयुक्त फटाखा बेचने पर रोक लगाने की मांग को लेकर धर्मसेना के पदाधिकारी व सदस्यों ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने पर धर्मसेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला संयोजक धर्म जागरण नामदेव राय, अविनाश दुबे नगर संयोजक, प्रतीक सोनी, आनंद स्वरूप, दानू साहू, अमित सोना, गोविंद राम, रिंकु सेन आदि बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। एसपी के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दीवाली त्यौहार पर फटाखा व्यवसायी देवी-देवताओं की फोटोयुक्त फटाखा न बेचे। 14 नवंबर को दीवाली त्यौहार अंचल में मनाया जाएगा। कुछ लोगों द्वारा हिंदु आस्था को ठेंस पहुंचाने के उद्देश्य से देवी-देवताओं के फोटोयुक्त फटाखा बेचते हैं। धर्म जागरण के पदाधिकारी व सदस्यों ने ऐसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि लोग लगातार बाज़ार में बिकने वाले पटाखों की खरीददारी करते हैं जिसपर अनेक देवी देवताओं की तसवीरें होती हैं.