बिहार से लौटे अरुणाचल में 32 सुरक्षाकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

 12 Nov 2020  676

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना का खौफ अबतक पूरी तरह कम नहीं हुआ है. अरुणाचल प्रदेश में अब तक 32 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके साथ ही 97 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक राज्य में कोविड-19 के 15,581 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लॉबसांग जाम्पा ने बताया कि इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 27 तथा असम राइफल के तीन और सेना के दो जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा  कैपिटल काम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 28 नए मामले सामने आए. वहीं सियांग जिले में 23 संक्रमित, चांगलांग में नौ नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. निगरानी अधिकारी ने बताया आईआरबी के जो जवान संक्रमित हुए हैं. वे मंगलवार को बिहार चुनाव की ड्यूटी करके आए हैं. बिहार चुनाव की ड्यूटी कर 641 जवानों वापस राज्य में आए हैं, जिनमें 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 85 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ राज्य में अब तक 14,051 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक 46 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है.