प्रताड़ित महिला को ससुराल से दिल्ली महिला आयोग ने कराया रेस्क्यू

 19 Nov 2020  767

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी अनेक महिलाएं अपने ससुराल में प्रताड़ित होने को अभिशप्त हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में प्रताड़ना झेल रही 30 वर्षीय महिला को दिल्ली महिला आयोग ने रेस्क्यू कराया है। आयोग के निर्देशों के आधार पर आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए लड़की को उसके ससुराल से रेस्क्यू करवाया और उसे दिल्ली वापस लाने की कार्यवाई शुरू की। महिला आयोग को लड़की के माता पिता ने शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी बेटी का विवाह मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के इमलिया गांव में एक व्यक्ति से हुआ था और उस विवाह से उसके दो बच्चे भी हैं। 20 सितंबर को महिला के पति का आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद से ही लड़की के ससुराल वालों ने लड़की के साथ मारपीट और तरह तरह की प्रताड़ना शुरू कर दी। लड़की के परिवार वालों ने कई बार ससुराल पक्ष से फोन पर बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। इस दौरान ससुराल पक्ष की तरफ से उन्हें धमकी दी जाती कि उनकी बेटी को जान से मार देंगे। तमाम कोशिशों के बाद लड़की के माता पिता ने दिल्ली महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने मामले की जानकारी आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दी। स्वाति ने महिला को रेस्क्यू करवाने की कार्यवाई शुरू कराने के निर्देश दिए। सारिका ने संबंधित इलाके के एसएसपी से संपर्क किया और लड़की की सारी जानकारी मुहैया करवाई। मध्य प्रदेश पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए लड़की को उसके ससुराल से रेस्क्यू करवाया गया और उसे वापिस दिल्ली लाने की कार्यवाई शुरू की गई। आयोग के दखल के बाद महिला एवं उसके बच्चों को वापस सुरक्षित दिल्ली लाया गया एवं ससुराल पक्ष के खिलाफ मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। लड़की अब अपने परिवार वालों के साथ रह रही है और आयोग लड़की की कानूनी सहायता भी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर महिलाओं की मदद करने से नहीं झिझकता है। इस मामले में भी आयोग ने मध्यप्रदेश से लड़की को रेस्क्यू करवाया। दिल्ली महिला आयोग ने अपने काम से ही देशभर में अपनी विश्वसनीयता कायम की है, यही वजह है आज देशभर की महिलाएं आयोग की तरफ उम्मीद से देख रही हैं. इसके बाद ससुराल में परेशान महिलाओं में उम्मीद की किरण बढ़ सकती है.