बंद हो सकती है दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और ट्रेन सेवा
21 Nov 2020
723
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और ट्रेन बंद करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह फैसला दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन और उड़ान सेवाओं के निलंबन पर विचार कर रही है। ट्रेन सेवाओं की रिपोर्ट के बीच केंद्र ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए ट्वीट किया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक बार फिर साढ़े सात हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 100 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो 45,882 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामला 90 लाख के पार चला गया है। हालांकि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले से थोड़ी चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार घर घर जाकर कोरोना का सर्वे करने जा रही है। वहीं कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ाई गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है। यदि दिल्ली के लिए फ्लाइट और ट्रेन बंद होती है तो समझा जा सकता है कि हालत कितनी बदतर हो गई है.