सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में मिलेगा रक्त
11 Dec 2020
719
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में शनिवार यानि 12 दिसंबर से मरीज़ों के लिए मुफ्त में रक्त उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि मरीज़ों को 12 दिसंबर से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त रक्त मिलेगा।आपको बता दें कि यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में राज्य रक्त आधान परिषद के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जहां सांसद सुप्रिया सुले और कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रक्तदान किया.इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य के नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल रक्त संचार के लिए 800 लेते हैं अब जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को मुफ्त रक्त देने का निर्णय लिया गया है यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से लागू की जाएगी।