भीषण सड़क दुर्घटना में 11 की मौत
16 Dec 2020
668
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारी ठंड के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए बुधवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग सड़क हादसों में करीब देढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर है। जहां यूपी के संभल में रोडवेज बस और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 अन्य घायल हो गए। वहीं बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसों पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। वहीं संभल में मौके पर डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद है। फिलाहल हाईवे पर जाम लगा हुआ है।जिला प्रशासन ने अभी सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं। बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 5 लोगों की मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि गोपालगंज से भोपाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे तभी यह हादसा एनएच 28 पर हो गया। बताया जाता है कि एनएच 28 पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बारात लेकर लौट रही एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में सवार 10 बच्चियां घायल हो गईं। बता दें कि इसके पहले भी सड़क हादसे होते रहे हैं. घने कोहरे के बीच सड़कों पर गाडी चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है.