सेल्फी लेने के चक्कर में नौवीं के छात्र की जान गई
17 Dec 2020
821
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंटरनेट युग के दौर में लोग मोबाइल का अपने-अपने तरीके से इस्तेमाल करते हैं, मगर कुछ लोग मोबाइल की वजह से अपनी जान तक गंवा देते हैं. खासकर युवाओं में जिस तरह सेल्फी लेने की होड़ मची रहती उसके अनेक नतीजे जानलेवा साबित हुए हैं. ओडिशा में सेल्फी लेने की सनक की कीमत एक 13 साल के युवक को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी. ओडिशा के परालखेमुंडी में 13 साल के स्कूली छात्र ने एक ट्रेन में चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश की थी. इस दौरान वह हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गया. इससे लड़के की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 13 साल का युवक अपने दो दोस्तों के साथ गजापति जिले के परलाखेमुंडी रेलवे स्टेशन गया था. इस रेलवे स्टेशन पर एक कोविड स्पेशल ट्रेन खड़ी थी. यह ट्रेन तिरपाल से ढकी हुई थी, जिसे कोविड सेंटर के रूप में स्थापित किया गया था. इस दौरान वह युवक तिरपाल से ढके ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ गया. युवक ट्रेन की छत पर भी चढ़ गया और वहां सेल्फी लेने लगा. जैसे ही युवक बोगी के ऊपर चढ़ा, उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. यह झटका इतना खतरनाक था कि युवक बिजली में झुलस गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. युवक के दोस्तों को भी इस दौरान चोटें आई हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जैसे ही लड़के को हाईवोल्टेड करेंट ने मारा, वैसे ही ट्रेन के डिब्बे में भी आग लग गई. खबरों के मुताबिक़ वह युवक परालाखेमुंडी के सेन्चुरियन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था. लड़के को झटका लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी उम्र मात्र 13 साल ही थी. बता दें कि आये दिन सेल्फी लेने की वजह से लोगों की जान देने का सिलसिला जारी है. बावजूद लोग संभल नहीं रहे हैं.