बस और कार की भिड़ंत में 5 की मौत, 6 घायल

 27 Dec 2020  989

संवाददाता/in24 न्यूज़.
साल 2020 ने जाते-जाते एक भयंकर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की ज़िंदगी छीन ली. बता दें कि एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शनिवार रात भयानक सड़क हादसा हो गया। चित्रदुर्ग पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि लोग सड़क पर बिखर गये। चित्रदुर्ग जिले के बिलिकेरे गांव के पास एक गाड़ी की टक्कर बस से हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस से जुड़े कुछ सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ये घटना शनिवार देर रात हुई। इस हादसे में मारे जाने वाले सभी लोग रायचूर जिले के लिंगासुगूर तालुका से थे। मृतक रायचूर जिले के देवदुर्गा के एच सिद्दापुर से बेंगलुरु वापस जा रहे थे। मृतकों की पहचान गणमाली गांव के दुरागप्पा, सोमनमराडी गांव के महेश (19), एच सिद्धापुर के थिमन्ना (40) और रत्नम्मा (35) के रूप में की गई है। एक अन्य मृतक की पहचान का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में जख्मी होने वालों में से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें बेलारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक का माहौल पसर गया है.