महाराष्ट्र में 27 जनवरी से कक्षा 5 से 8 वीं तक के स्कूल को खोलने की अनुमति
16 Jan 2021
886
संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्कूली बच्चों को अब स्कूल जाने का अवसर मिलने जा रहा है. कोरोना लॉकडाउन काल में पिछले आठ महीनों से बंद स्कूल कालेज अब धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं. पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल शुरु किए गए। अब 27 जनवरी से कक्षा 5 से 8 वीं तक के स्कूल को खोलने की अनुमति महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय महाराष्ट्र के सभी सरकारी,प्रायवेट स्कूलों में लागू होगा। पिंपरी चिंचवड मनपा,पुणे मनपा पुणे जिला परिषद ने इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र के माध्यम से शर्त,नियमों के साथ अवगत कराया है। स्कूल प्रबंधकों को सभी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही पालकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का रिस्क खुद लेना होगा। स्कूल बंद के दौरान ऑनलाईन की पढाई हो रही है। लेकिन अब विद्यार्थियों को स्कूल जाने के बाद एक बार फिर से प्रत्यक्ष पढाया जाएगा। अब बालवाडी,केजी से 4 थी तक और 12 वीं के बाद पदवी पद्युत्तर के कॉलेज खुलना अभी बाकी है। आज से देशभर में वैक्सीन का टीका लगाने का काम शुरु हो चुका है। अब पहले की तरह खतरा नहीं है। लेकिन लोगों को मास्क, सामाजिक दूरियां जैसी सावधानी का ख्याल रखना होगा। जिन बच्चों को कोरोना काल में स्कूल जाने से मना कर दिया गया था, वे तब से घर पर रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे.