जंगली हाथी के हमले से एक की मौत

 18 Jan 2021  790

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जंगली हाथी का गुस्सा बहुत खतरनाक होता है. चिरांग जिलांतर्गत बिजनी के 01 नंबर विष्णुपुर में बीती रात जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग के अनुसार सोमवार को बताया है कि जंगली हाथी के हमले में मरने वाले व्यक्ति की पहचान 01 नंबर विष्णुपुर निवासी रतन दास (45) के रूप में की गई है। मृतक पेशे से श्रमिक बताया गया है। उसी गांव के दिलीप राजबंशी (30) भी हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विष्णुपुर बजार से बीती देर रात को दोनों एक साथ अपने घर लौट रहे थे। इसी बीज मानाह राष्ट्रीय उद्यान से निकल कर आए जंगली हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। जिसके चलते रतन दास की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि, दिलीप राजबंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।