पानी समझकर सैनिटाइजर पी गए बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर

 03 Feb 2021  2318

संवाददाता/in24 न्यूज़.

कोरोना काल खात्मे की तरफ ज़रूर है, मगर इसके साइड इफ़ेक्ट का भी सामने आना जारी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश करने के दौरान गलती से सैनिटाइजर पी लिया। प्यास लगने पर उन्होंने पास पड़े बोतल को उठाया और ढक्कन खोलकर पीना शुरू कर दिया, लेकिन बोतल में पानी नहीं सैनिटाइजर था। हालांकि, इसे निगलने से पहले उन्हें गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसे उगल दिया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक गांव में 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला देने का मामला सामने आया था। इसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि रमेश पवार तुरंत हॉल से बाहर निकले और उन्होंने पानी से कुल्ला किया। फिर वह हॉल में वापस आ गए। अधिकारियों ने बताया कि पवार से यह गलती इस वजह से हो गई क्योंकि पानी और सैनिटाइजर के बोतल का रंग और आकार एक सा था। बहरहाल, इस तरह की घटना से बचने के लिए ज़रूरी है कि पहले आश्वस्त हो लिया जाए कि पानी या ड्रॉप के बदले उसमें सैनिटाइजर तो नहीं है.