बिजली की चपेट में आने से रथयात्रा में शामिल दो की मौत
20 Feb 2021
1082
सामना संवाददाता/in24 न्यूज़.
रथयात्रा में तब हड़कंप मच गया जब बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि तेलंगाना में मंदिर के लिए बनाये गये नये रथ को लेकर आते समय विद्युत दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना नारायणपेट जिले में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपेट जिले के दामगिद्दा मंडल के बापनल्ली गांव से 4 किमी दूर वेंकटेश्वरगुट्टा पर एक प्राचीन मंदिर है। भक्तों ने इस साल रथ उत्सव के लिए एक नया रथ बनाया। शुक्रवार को रथसप्तमी के चलते नये रथ को मंदिर के पास लेकर आते समय उसका ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों के संपर्क में आ गया। परिणामस्वरूप 18 श्रद्धालु घायल हो गये। सभी घायलों को नारायणपेट एरिया अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान दिड्डीमुतला हनमंतु (34) और संजनोल्ला चंद्रप्पा (37) की मौत हो गई। जबकि कृष्णापुरम वेंकटप्पा नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है। उसे महबूबनगर जनरल अस्पताल भेज दिया गया। जबकि अन्य के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस हादसे के बाद ख़ुशी की जगह मातम ने ले ली है.