जंगली हाथी ने दो को कुचलकर मारा
25 Feb 2021
1322
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में जंगली हाथी द्वारा हड़कंप मचाने की खबर सामने आई है. नवादा स्थित बभनौली गांव में जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। इनमें एक सेवानिवृत शिक्षक भी हैं। उनका नाम आनंद सिंह बताया जा रहा है। वे अथवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के निवासी थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान विनोद चौहान के रूप में हुई है। घटना बुधवार रात की है। जंगली हाथी गांव में रहने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। पुलिस प्रशासन को खबर किया गया है। हाथी के आतंक की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। बताया जाता है कि झारखंड के जंगली क्षेत्र से ये हाथी भटककर नवादा आ गया है। वन विभाग की टीम हाथी को आबादी से दूर रखने के लिए बम और पटाखे के साथी तैनाती कर दी गई है। झारखंड के पाकुड़ से हाथी को जंगल में वापस भगाने के लिए टीम रवाना हो गई है। देर शाम तक यह टीम पहुंच जाएगी। पर्यावरण जलवायु एवं परिवर्तन विभाग की तरफ से टीम को निर्देश दिया गया है कि हाथी को पुन: जंगल की तरफ लौटाया जाए। विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रंकलाइज किया जा सकता है। रेंजर संजय कुमार ने बताया कि हाथी गया की तरफ से आ गया है। पहले हाथी ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया। फिर हिसुआ, नारदीगंज की तरफ आ गया। दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विभागीय नियमानुसार मृतकों के स्वजनों को मुआवजा दिया जाएगा। हाथी को पकड़ने के लिए गया से टीम बुलाई जा रही है। आसपास के गांवों में एनाउसमेंट कर लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी जा रही है। लोगों को बचाव के लिए सभी तरह के नियमों का पालन कराया जा रहा है। वन विभाग की टीम इस कार्य में जुट गई। नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि हाथी को काबू में करने के लिए नवादा व गया के वनकर्मियों की टीम लगी हुई है। पटना से भी क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया गया है। गया जिले के गुरपा इलाके से नवादा जिले के सिरदला में हाथी ने कल प्रवेश किया था। उसपर नवादा व गया वन विभाग की टीम सतत निगरानी रख रही थी। रात में सिरदला से दूर नारदीगंज और हिसुआ इलाके के ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि प्रयास जारी है, जल्द ही हाथी पर काबू पा लिया जाएगा। बावजूद इसके लोगों में हाथी का ख़ौफ़ बकरार है.