एस्ट्रो मेघा शर्मा ने किया चैत्र नवरात्रि कैलेंडर का पोस्टर विमोचन
12 Mar 2021
1546
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जयपुर। एस्ट्रो मेघा शर्मा के द्वारा आज आतिश मार्केट स्थित क्लब पार्टियों मैं चैत्र नवरात्रि कैलेंडर का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर मेघा शर्मा ने बताया कि इसके द्वारा आप अपनी मंथली राशिफल की जानकारी के साथ-साथ लकी नंबर, लकी कलर, लकी स्टोन और मंत्र की सारी जानकारी पता कर पाएंगे ! इस मौके पर मनोवैज्ञानिक राखी शर्मा, स्पेशल काउंसलर एंड मिसेज इंडिया ग्लोब 2020 मीनाक्षी गोडविन, पूर्व मेयर विष्णु लाटा, इवेंट गुरु अरशद हुसैन, सेलिब्रिटी एक्ट्रेस दीप्ति चौधरी सैनी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फैशन स्टाइलिस्ट प्रज्ञा टिबरीवॉल, सिंगर एक्टर अपर्णा बाजपेई, एस.एम.एस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर गोविंद सिंह राहुल शर्मा, कपिल मिश्रा, श्रेयांश डिड्डा, राज शर्मा, एडवोकेट शिव जोशी, रणवीर सिंह शेखावत, फोटोग्राफर सुहान खान, पत्रकार और समाज सेवक बृजेश पाठक। एक्टर अकबर खान और सेलिब्रिटी एक्टर डायना उपेन विशेष रूप से उपस्थित रहे।