महाराष्ट्र में 80 हज़ार ग्राहकों का कटा बिजली कनेक्शन
18 Mar 2021
781
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिमी महाराष्ट्र में 80 हज़ार ग्राहकों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। पुणे सहित पश्चिमी महाराष्ट्र में चार लाख घरेलू,वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों ने पिछले एक महीने में बकाया राशि में 479.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। हालांकि एक ही श्रेणी में 23 लाख 70 हजार 700 ग्राहक अभी भी 1384 करोड़ 57 लाख रुपये के बकाया है। आज तक पश्चिम विभाग में 80 लाख से अधिक बकाया धारकों का कनेक्शन काटा गया। 15 फरवरी तक पुणे, सतारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में 27 लाख 72 हजार 360 घरेलू,वाणिज्यिक और औद्योगिक बकाया 1864.20 करोड़ रुपये का बकाया था। महावितरण के वरिष्ठों सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी वास्तविक उपभोक्ताओं के साथ बातचीत कर इन बकाया भुगतान के लिए अपील कर रहे हैं। जवाब में 15 मार्च तक पिछले एक महीने में 479.64 करोड़ रुपये के 4 लाख 1,700 बकाया का भुगतान किया गया है। इसमें से 3 लाख 52 हजार 380 घरेलू ग्राहकों ने 303 करोड़ 37 लाख रुपये का भुगतान किया है, 41 हजार 620 वाणिज्यिक ग्राहकों ने 120 करोड़ 40 लाख रुपये और 7660 औद्योगिक ग्राहकों ने 55 करोड़ 56 लाख रुपये का भुगतान किया है। महावितरण के अनुसार अब तक पश्चिमी महाराष्ट्र में 80,591 बिजली की आपूर्ति काट दी गई है। इनमें पुणे -54,034, कोल्हापुर -4341, सांगली -4342, सोलापुर -8138 और सतारा जिले 9736 बकाया शामिल हैं। नियमानुसार बिजली की आपूर्ति काट दिए जाने के बाद विभिन्न टीमें बिजली कनेक्शनों की जांच कर रही है। देखना होगा कि 80 हज़ार बिजली के ग्राहकों को कब से ये सुविधा पुनः प्राप्त हो सकती है!