महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन

 26 Mar 2021  1572

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई दे रहा है। महाराष्‍ट्र में हर दिन कोरोना के 30 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 3 दिन में ही एक लाख से अधिक केस सामने आए हैं। बीते दिन भी राज्य में 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले भी दो दिन लगातार तीस हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। पुणे में मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि अगर राज्‍य में जैसी स्थिति चल रही है, वैसे ही हालात रहे तो पूरे महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि उन्‍होंने ये भी साफ किया कि हम राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर्स की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में वह राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेंगे। सभी जिलों से रिपोर्ट लेने और बंदिशों पर सुझाव के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पुणे में आज डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर हालात ऐसे ही ही रहे तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। इस मौके पर पवार ने कोरोना की नई गाइलाइन्‍स का भी ऐलान किया। उन्‍होंने बताया कि कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना होगा। इसके साथ ही शादी समारोह में एक बार फिर केवल 50 लोगों को ही आने की इजाजत दी जाएगी। इसी तरह अंतिम संस्‍कार में केवल 20 लोग ही शामिल होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने को कहा गया है। बता दें कि कोरोना का खौफ अभी भी लगातार लोगों को डरा रहा है।