कोरोना की चपेट में आए यूपी के जज, तीन दिन के लिए अदालत बंद
01 Apr 2021
1657
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना किसी को नहीं बख्शता चाहे वो आरोपी हो या जज. यूपी में भी कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है कि अदालत तक बंद करना पड़ा है. गौरतलब है कि यूपी के कौशांबी में जिला अदालत के दो न्यायाधीशों और एक अन्य कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन दिनों के लिए अदालत को बंद करने का आदेश दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने कहा कि अतिरिक्त सिविल न्यायाधीशों- सुमित कुमार, अभिषेक गुप्ता और एक कर्मचारी पंकज कुमार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि जज सुमित कुमार और पंकज का इलाहाबाद में इलाज चल रहा है, वहीं जज अभिषेक का इलाज यहां जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को अदालत में टेस्ट किए गए थे, जिसे अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और पूरी अदालत को सेनिटाइज किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश ने बुधवार को 11 और कोरोना से हुई मौतों की सूचना है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 8,811 हो गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 9,848 सक्रिय मामलों में से, 6,269 घर के क्वारंटीन में हैं, 273 निजी अस्पतालों में हैं और बाकी का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज चल रहा है. प्रसाद ने बताया कि राज्य ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,230 नए मामलों की सूचना दी है. जबकि मरने वालों की संख्या 8,811 तक पहुंच गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 9,848 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72,330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है. 459 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,927 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है.आज से भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है. आज से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा. अब तक 6,51,17,896 लोगों को वैक्सीन लगाईं जा चुकी है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का फैलना जारी है.