बिहार सड़क दुर्घटना में दो की मौत
07 Apr 2021
804
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई और एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है। बता दें यह हादसा बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र की है. दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि खराटी गांव के समीप स्कार्पियो और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ओबरा निवासी मनीष कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है।कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल भरूब निवासी सोनू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।