ऑक्सीजन नहीं मिलने से सात कोरोना मरीजों की मौत
13 Apr 2021
876
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी से महाराष्ट्र बेहाल है। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। सोमवार को पालघर जिले के नालासोपारा के एक अस्पताल में एक दिन में ही सात कोरोना मरीजों की मौत हो हई जिस बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है जिस कारण लोगों की मौत हो रही है। जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी मरीजों की हालत गंभीर थी। पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका गया। पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार य़ह घटना पालघर जिले के नालासोपारा में विनायका अस्पताल की है। इस पूरी घटना के बाद नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। वहीं विधायक ने अपने ट्वीट में तीन मरीजों की मौत की बात कही है। जानकारी दी गई है कि मंगलवार सुबह से ही अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी। वहीं इलाके के विधायक क्षितिज ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण 3 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ट्वीट करके मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा है कि मैं प्रधानमंत्री कार्यालय का ध्यान इस गंभीर मसले की ओर खींचना चाहता हूं। वसई तालुका में ऑक्सीजन की भारी कमी है। ऑक्सीजन की सप्लाई सिर्फ 3 घंटे तक ही हो सकती है। इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के 7000 से अधिक सक्रिय केस हैं। इसके साथ ही 3000 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है। बता दें कि महाराष्ट्र में यदि लॉकडाउन की घोषणा हो जाती है तो लोगों के सामने अनेक परेशानियां खड़ी हो जाएंगी।