बिजली के टूटे तार में झुलस कर दुकानदार की मौत

 17 Apr 2021  1058

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार के समस्तीपुर स्थित मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चांदोपट्टी स्थित बम्मा फैक्ट्री के निकट 11 हजार वोल्ट बिजली के टूटे तार में झुलस कर 45 वर्षीय एक दुकानदार की मौत का मामला सामने आया है. बिहार में अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है. वहीं एक बार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, खबर समस्तीपुर जिले की है. जहां एक युवक 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना के शंभूपट्टी बम्मा फैक्ट्री के पास की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अशोक साह के रूप में हुई है. जो कि एक चाय दुकानदार था. वह हमेशा की तरह अपना दुकान खोलने के लिए ही सुबह करीब 5 बजे अपने दुकान के पास पहुंचा था. वहीं शनिवार के दिन ही करीब 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर पड़ा था. उसी तार की चपेट में अशोक साह आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. खबर की मानें तो, कई स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद जमकर हंगामा कर रोड को जाम कर दिया है. इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की है. वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों का यह भी कहना है कि युवक को तार टूट कर गिरने की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण यह घटना हुई. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है.