सौ रुपए की लॉटरी से मज़दूर बना करोड़पति

 23 Apr 2021  821

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहते हैं कि कई बार लॉटरी से इंसान की किस्मत बदल जाती है। दस हजार महीना कमाने वाले पठानकोट निवासी मज़दूर बोध राज को सौ रुपए की लॉटरी ने करोड़पति बना दिया है। पंजाब स्टेट डियर सौ साप्ताहिक लॉटरी में उसका पहला इनाम निकला है। बोध राज इनाम की राशि से अपनी दोनों बेटियों के बेहतर भविष्य पर खर्च करने की योजना बना रहा है। पंजाब सरकार के लॉटरी विभाग ने श्रमिक के सभी दस्तावेज जमा करा लिए हैं, जल्द ही जीती हुई राशि बोध राज के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। गांव अखरोटा निवासी बोध राज (38) अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने और उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए जूझता रहा, लेकिन उसके लिए मंदहाली अब बीते समय की बात हो गई है। लॉटरी जीतने के कारण खुशी से फूले नहीं  समा रहे इस खुशनसीब विजेता ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी में कभी इतनी बड़ी रकम कमा सकेगा। पूरा दिन मेहनत करके मात्र दस हजार रुपये प्रति महीना ही कमा पाता था। उसने कहा कि मेरा दोस्त पठानकोट से पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर की टिकट खरीदने गया था और उसके जोर देने पर मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार लॉटरी टिकट खरीदी था। मेरे पास पांच सौ रुपए की बैसाखी बंपर टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने सौ रुपए की टिकट खरीदने का फैसला किया। हालांकि मैं अपनी मेहनत से कमाए पैसे लॉटरी की टिकट पर नहीं खर्च करना चाहता था, लेकिन कुदरत ने मेरे लिए एक रास्ता बनाया। गुरुवार को वित्त और योजना भवन, सेक्टर -33 चंडीगढ़ में लॉटरी विभाग के पास इनाम के लिए लॉटरी टिकट और जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद बोध राज ने कहा कि उसे अभी भी यह सपने की तरह लग रहा है। बोध राज अब स्कूल जाती अपनी दो बेटियों के बेहतर भविष्य की योजना बना रहा है। उसने कहा कि वह इस रकम का बड़ा हिस्सा अपनी बेटियों की शिक्षा पर खर्च करेगा और इसके अलावा अपने परिवार की वित्तीय देनदारियां चुकाएगा। बता दें कि आज के दौर में सिर्फ मज़दूरी से पैसे कमाना जहां सिर्फ मेहनत पर निर्भर है, वहीं लॉटरी से रातों-रात किस्मत बदल जाती है।