लस्सी पीने से दो लोगों की मौत

 23 Apr 2021  784

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गर्मी के मौसम में लससी पीना आम बात है. मगर जींद के पडाना गांव में विषाक्त लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर हैं। इनमें दो को जींद के निजी अस्पताल, दो को रोहतक और एक को हिसार में दाखिल करवाया गया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।ग्रामीणों के मुताबिक़ गांव निवासी छोटू के घर में रात को दही जमाया गया। आशंका है कि इसमें छिपकली गिर गई। सुबह इसी दही में मधानी लगाकर इससे लस्सी बनाई गई। इसी लस्सी का सेवन करने से छोटू के 50 वर्षीय भाई रोहताश और गांव के एक अन्य 60 वर्षीय व्यक्ति जैना की मौत हो गई। बीमार हुए लोगों में तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है। आगे की जांच शुरू है।