12 वीं परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की मिली अनुमति

 29 Apr 2021  821

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर बहुत अधिक असर पड़ा है। ऐसे में राहत की ख़बर है कि पिछले साल की तरह छात्र परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक राज्य बोर्ड बारहवीं परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए छात्र मंडल द्वारा उल्लिखित शुल्क के अनुसार विभागीय बोर्ड के माध्यम से कार्रवाई कर सकते है। राज्य बोर्ड के सचिव डॉ.अशोक भोसले ने यह जानकारी दी। कोरोना के प्रकोप के कारण राज्य बोर्ड ने 23 अप्रैल से शुरू होने वाली 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। मंडल बोर्ड 22 अप्रैल तक प्राप्त परीक्षा आवेदन पत्रों को संसाधित करना चाहते है। हर साल राज्य बोर्ड 12 वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक आवेदन भरने का अवसर देता है। भोसले के मुताबिक़ इस बार भी यह मौका दिया गया है। इसके लिए छात्र उल्लिखित विलंब शुल्क के अनुसार आवेदन भर सकते है। छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश दिए गए थे।