अब यूपी में तीन दिन का होगा लॉकडाउन

 29 Apr 2021  815

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में जानलेवा महामारी कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का दायरा एक दिन और बढ़ा दिया है। नए आदेश के मुताबिक़ अब वीकेंड लॉकडाउन उत्तर प्रदेश के हर जिले में शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होगा और मंगलवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कमी देखने को मिली है, लिहाजा तीन दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाया गया है। शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू अभी भी लागू है।  गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के दो दिनों के लॉकडाउन को कम बताया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 2 दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है और साथ ही अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए ये उपाय कम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की हालत कोरोना की वजह से गंभीर हो गई है।