शादी के 72 घंटे बाद ही कोरोना ने दुल्हन की सुहाग छीनी
01 May 2021
918
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खुशियों को तबाह करने में कोरोना का नाम इनदिनों सबसे आगे चल रहा है। किसी की ख़ुशी या ज़िंदगी से कोरोना को कोई लेना देना नहीं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी के 72 घंटे बाद ही एक दुल्हन विधवा हो गई। उसके पति की जिंदगी को कोरोना ने लील लिया। जिस दिन दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात थी उसी दिन दूल्हे को बुखार चढ़ गया और शादी के तीसरे दिन इलाज के दौरान दूल्हे अर्जुन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोहल्ला जाटान निवासी अर्जुन की शादी 25 अप्रैल को चांदपुर के कस्बा स्याऊ निवासी बबली से हुई थी। बारात खुशी-खुशी बिजनौर पहुंच गई और दुल्हन का भी ससुराल पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया, लेकिन उसी रात सुहागरात से पहले दूल्हे अर्जुन को अचानक बुखार आया और बुखार बढ़ता चला गया। ज्यादा तबीयत खराब होने पर दूल्हे अर्जुन को तुरंत जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। देखते ही देखते दूल्हे की तबीयत बिगड़ती चली गई और अंतत: उसने दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत का समाचार मिलते ही लडक़ी पक्ष और लडक़े पक्ष में कोहराम मच गया और नई-नवेली दुल्हन पर भी गमों का पहाड़ टूट पड़ा। इस तरह कोरोना ने एक वैवाहिक जीवन के शुरू होने से पहले ही उसे मातम में बदल दिया।