सड़क पार करते समय बेटी के सामने गई मां की जान
27 May 2021
818
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग पर एक महिला जब अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रही थी, उसी वक़्त एक तेज रफ्तार वाली गाड़ी ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अपनी आंखों के सामने मां की मौत से बेटी सदमे में है। जानकारी के मुताबिक़ थरवई थाना क्षेत्र के उमरीमय टटिहरा गांव निवासी फूलचंद्र गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी लीलावती अपनी पुत्री प्रीति गुप्ता के साथ जौनपुर जनपद में बादशाहपुर निवासी एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। वहां से गुरुवार को वह वापस घर आ रही थी। घर से कुछ किलोमीटर पहले प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर टटिहरा रोड के सामने बस से उतरने के बाद दोनों सड़क पार करने लगीं तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने लीलावती को जोरदार टक्कर मार दी। लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोग बुरी तरह से घायल लीलावती को उठाकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दुखद खबर पाकर लीलावती के पति फूलचंद गुप्ता समेत परिवार के लोग आ गए। बेटी प्रीति तो मां के निधन से इस कदर दुखी हो गई कि उसे संभालना मुश्किल हो रहा था। गौरतलब है कि लीलावती अपने रिश्तेदार के घर से हंसी-खुशी अपनी बेटी के साथ थरवई इलाके में घर लौट रही थी कि मौत ने उसे अपनी आगोश में ले लिया।