मैनचेस्टर में दोहरे बम धमाके में 22 की मौत, 50 से अधिक घायल
24 May 2017
1438
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मैनचेस्टर
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में दोहरे बम धमाके में मैनचेस्टर पुलिस ने 23 वर्षीय युवा को गिरफ्तार कर लिया है. धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। धमाके के समय पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. धमाके के बाद स्टेडियम में अफरा तफरी मच गई. लंदन के मैनचेस्टर सिटी में सोमवार की रात आतंक के इस तांडव ने हर किसी को हिला कर रख दिया. आतंकियों ने अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रैंड के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया. दरअसल उस स्टेडियम के भीतर और बाहर बड़ी तादात में लोग अमेरिकी सिंगर के प्रोग्राम के लिये मौजूद थे. लेकिन इससे पहले कि शो का आखिरी गाना खत्म हो पाता उसी समय स्टेडियम के बाहर विंडो के पास जोरदार धमाका हुआ. आपको बता दें कि लंदन से मैनचेस्टर की दूरी लगभग 260 किमी है. मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद आईएसआईएस ने ऑनलाइन जश्न मनाया हालांकि अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.
आईएसआईएस से जुड़े कुछ ट्विटर अकाउंट पर मैनचेस्टर हमले को हैश्टेग कर मैसेज पोस्ट किए गए जिनमें साफ साफ कहा गया कि मैनचेस्टर में हुआ हमला सीरिया और इराक में हुए हवाई हमलों का बदला है. ब्लास्ट तब हुआ जब शो में आखिरी गाना चल रहा था. ब्रिटेन में उस वक़्त रात के तक़रीबन 10:30 बज रहे थे. इस एरिना के पास विक्टोरिया रेलवे स्टेशन है. वहीं पास में नेशनल फुटबॉल म्यूजियम भी है. इसे काफी व्यस्त इलाका माना जाता है, यही कारण है कि आतंकियों ने हमले के लिये इसी इलाके का चयन किया. वारदात के फौरन बाद पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया गया. इस हमले के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा ने अपना इलेक्शन कैम्पेन रोक दिया और आपातकालीन बैठक बुलाई. इसके अलावा मैनचेस्टर पुलिस ने शहर के कैथेड्रल गार्डन में भी एक बम को निष्क्रिय करने का दावा किया है.