हिजबुल को पड़ी अमरीका की दोहरी मार

 17 Aug 2017  1359
ब्यूरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज़
घाटी में अशांति फैलाने वाले आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को अमरीका ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है इस संगठन के बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए अमरीका द्वारा ये फैसला लिया गया
अमेरिकी फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हिजबुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है। इनमें 2014 में जम्मू-कश्मीर में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे।
इस बैन के बाद हिजबुल की पाकिस्तान और अमरिका में प्रॉपर्टी जब्त की जा सकेगी। इसके साथ ही अमरिकियों को इस आतंकी गुट के साथ किसी प्रकार का लेनदेन करने पर भी रोक लगा दी गई है।
अमरिका का यह फैसला पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है जो इस समूह को कश्मीरी लोगों की आवाज के तौर पर पेश करता आ रहा है। आपको बता दें कि इसी साल जून के महीने प्रधानमंत्री के अमरीका यात्रा के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया था ।