खूनी ब्रिज से सावधान !

 19 Aug 2017  1684
गोपाल शाह / in24 न्यूज़
मुंबई से सटे नवी मुंबई वाशी का एक ब्रिज इन दिनों आत्म हत्या करने वालो के लिए मानो जन्नत का दरवाजा चुका है। आये दिन इस ब्रिज से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी करने वालों की तादाद इस कदर बढ़ रही है जो नवी मुंबई पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। इस ब्रिज से अब तक सैकड़ो लोगो ने छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया। ब्रिज से छलांग लगाकर जान देने वालों में चंद खुशनसीब थे जिन्हे किसी तरह बचाने में सफलता मिली जो उनके लिए जीवनदान कहा जा सकता है।

नवी मुंबई पुलिस ने लगातार हो रही आत्महत्याओं को देखते हुए पी डब्ल्यू डी विभाग को लिखित रूप से आगाह भी किया कि इस पुल के किनारे पतरे की चादर लगवा दे लेकिन इस विषय पर पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता देखने को मिल रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से न तो वाशी ब्रिज पर कोई सुरक्षा दीवार लगायी गयी और न ही आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई एतिहात बरता गया। पिछले एक साल के आंकड़ों की यदि बात की जाए तो दो दर्जन से अधिक पुरूष औऱ महिलाओं ने वाशी ब्रिज से मौत की छलांग लगायी जिनमे से एक्का दुक्का ब्यक्ति को मौत नसीब नही हुई या यूं कहे कि उन्हें जीवनदान मिल गया, एक महीने के भीतर यह दूसरी आत्महत्या की घटना है।

शुक्रवार को छलांग लगाए हुए व्यक्ति की लाश कई घंटो की जद्दोजहद के बाद बरामद हुई है। जिसकी शिनाख्त भी हो चुकी है कथित शख्स मुंबई के मुलुंड इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मृतक व्यक्ति ने खाड़ी में कूदने से पहले अपना मोटरसायकल और मोबाइल फोन ब्रिज पर ही छोड़ दिया। जिसकी वजह से वाशी पुलिस को मृतक के परिवार के सदस्य का पता चल गया जिन्हें पुलिस थाने बुलवाया गया। नवी मुंबई के वाशी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने वालों की बढ़ती तादाद को देख प्रशासन भी हिल गया है ऐसे में समय रहते यदि वाशी ब्रिज पर सुरक्षा दीवार नहीं लगायी गयी तो इस तरह की घटनाओं को समय रहते नहीं रोका जा सकता।