200 से अधिक लोगों से किया 2 करोड़ से अधिक की ठगी, शातिर ठग हुआ गिरफ्तार

 02 Feb 2022  369

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) से सटे भायंदर पूर्व नवघर पुलिस (navghar police) ने एक ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो भायंदर पूर्व के पंचरत्न बिल्डिंग में अस्मिता इंटरप्राइजेज नाम की फाइनेंस कंपनी चला रहा था. गिरफ्तार कथित नटवरलाल का नाम रविंद्र शिवाजी जरे बताया जा रहा है. भायंदर डिवीजन के एसीपी शशिकांत भोंसले की यदि माने तो आरोपी रविंद्र जरे भोली भाली जनता को गुमराह कर उसे ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर मोटी रकम डिपाजिट करवाता था, जिसका कोई अधिकारिक प्रमाण पत्र उसके पास मौजूद नहीं है. इस बात की जानकारी जैसे ही नवघर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मिलिंद देसाई को लगी, उन्होंने स्वता संज्ञान लेते हुए खुद ग्राहक बनकर मामले की पुष्टि की और कथित नटवरलाल की सच्चाई सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। भायंदर डिवीजन के एसीपी शशिकांत भोसले का यह भी कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने अब तक 250 से ज्यादा नागरिकों से मोटी रकम अपनी कंपनी में जमा कराई है, जो दो करोड़ रुपए से भी अधिक है. इससे पहले कि कथित नटवरलाल अपनी ठगी की इस दुकान को बंद कर हमेशा हमेशा के लिए वहां से निकल जाता, भायंदर की नवघर पुलिस ने उसे बड़ी धोखाधड़ी होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि देश में कई फर्जी कंपनियों ने अब तक आम जनता को डबल पैसे देने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली और एक अंतराल के बाद अपनी दुकान का शटर गिरा कर या तो फरार हो गए या फिर गिरफ्तार कर लिए गए, लेकिन जिन लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई का जमा किया हुआ पैसा कथित ठग बाजो को दिया, वह उन्हें वापस नहीं मिल पाया। गौर करने वाली बात यह भी है कि रुपए दोगुने करने के नाम पर, तो कभी ज्यादा ब्याज देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे आम नागरिक तथाकथित ठगों के झांसे में आकर अपना सब कुछ लुटा बैठें हैं.

कुछ लोगों का यह भी कहना होता है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, उल्टे उसे ही शह देती है, लेकिन नवघर पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद सामने आकर और मामले में स्वत संज्ञान लेकर इस बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. साथ ही साथ एसीपी शशिकांत भोसले ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में ना आए वरना लकीर पीटने के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा।