संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के अंतर्गत आने वाले मुलुंड (mulund) इलाके में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद लुटेरों ने एक आंगड़िया फर्म में बड़ी लूट (loot) की वारदात को अंजाम दिया। इस लूट का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल (video viral in social media) हो रहा है. इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि कथित लुटेरे आंगड़िया सेवाएं प्रदान करने वाले एक फर्म में अचानक घुस गए और वहां पहुंच कर उन्होंने बंदूक की नोक पर आंगड़िया फर्म के मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बंदूक तानते हुए लगभग 77 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि कथित लुटेरे मौके से रिवाल्वर लहराते फरार हो गए. लूट की यह सारी मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से महज 500 मीटर के अंतराल पर मुलुंड पुलिस स्टेशन स्थित है. मुलुंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच रास्ता इलाके में हुई ये सनसनीखेज लूट की वारदात मंगलवार दोपहर के वक्त की है. डीसीपी प्रशांत कदम से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने दुकान और इलाके के सीसीटीवी फुटेज बड़ी बारीकी से खंगालने शुरू कर दिए हैं.
आपको बता दें कि आंगड़िया फर्म एक शुल्क लेकर अधिकतम 24 घंटे के भीतर धन, हीरे और आभूषण जैसे कीमती सामानों के हस्तांतरण जैसी सेवाएं प्रदान करती है. जिस आंगड़िया फर्म में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया, उसका नाम वीपी आंगड़िया बताया जा रहा है, जो मुलुंड के पांच रस्ता इलाके की एडनवाला इमारत में स्थित है. लूट की वारदात को बीते 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन मामला दर्ज कर जांच में जुटी मुलुंड पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगे हैं. वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े आंगड़िया फर्म में बंदूक की नोक पर की गई एक करोड़ के आसपास की लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई है, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस कथित बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में निरंतर जुटी हुई है.