उल्हासनगर: सेंधमारी करने वाले 3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 03 Feb 2022  368
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर के कैंप क्रमांक चार में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने में विट्ठलवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के पलावा सिटी में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश जयरामदास रामचंदानी ने विट्ठल वाड़ी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार एक फरवरी को शाम करीब चार बजे के आसपास रामचंदानी अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल से उल्हासनगर के कैंप क्रमांक चार के विनाश चौक से लाल चक्की चौक की तरफ जा रहे थे कि उसी दौरान उनके बाइक पर रखे पैसों से भरा बैग, जिसमें एक लाख रुपए की नकदी और जरूरी दस्तावेज पेपर किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के  डिटेक्शन टीम के पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल राजपूत ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसमे एक एक्टिवा बाइक पर तीन लोग संदिग्ध दिखाई दिए, जिनकी पहचान होने के बाद पुलिस ने कड़ाई मशक्कत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर नेताजी चौक परिसर में रहते हैं, जिनका नाम है सुरेश कुमार बिजुरानी उम्र  24 साल, गौतम कैलाश फुलवानी उम्र  21 साल और कमल सुनील कुमार नागदेव उम्र 21 साल. विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार रुपए की नकदी, एक एक्टिवा बाइक, मोबाइल फ़ोन और प्रोपर्टी के दस्तावेज समेत कुल एक लाख 20 हजार का मालमत्ता बरामद किया है.