बहन रहे खुश, करने लगा बाइक  की चोरी

 04 Feb 2022  374

संवाददाता/ in24 न्यूज़

मुंबई (mumbai) के गोरेगांव (goreganv) पूर्व स्थित आरे कॉलोनी (arey colony) इलाके में आरे पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइक (sports bike) की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि कथित दो चोर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 12 मोटर बाइक और 3 स्पोर्ट्स साइकिल बरामद की है. इस मामले में जोन 12 के डीसीपी सोमनाथ घार्गे ने बताया कि आरे पुलिस की डिटेक्शन टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी जिसमे एक स्थान पर चार से पांच लोगों के इकठ्ठा होकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की खबर पुलिस मिली।  जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर जाल बिछाया जहां पुलिस ने पांच लोगों को संदिग्ध अवस्था में पाया। पुलिस को देखते ही संदिग्ध आरोपी मौके भागने लगे जिसमे से तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं, अलंकार गुडेवार (21), कृष्णा शुक्ला (22) और शिबू आदक (19). गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा शुक्ला पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा इलाके का रहवासी है जबकि अन्य दो आरोपी अंधेरी पूर्व के रहने वाले बताये जा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अलंकार गुडेकर की इकलौती बहन को पल्सर और होंडा डीओ बाइक बहुत पसंद है, इसलिए वह बहन की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पल्सर और डीओ बाइक की चोरी कर के उसे चलाने के लिए देता था. लेकिन उसकी बहन को यह नहीं पता था, कि वह जो बाइक चला रही है वह चोरी की है, जबकि दूसरे आरोपी कृष्णा शुक्ला की 2 साल पहले बाइक चोरी हो गयी थी इसलिए वह दूसरों की बाइक चोरी करने लगा था. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी मुंबई और ठाणे के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे. इनके खिलाफ बाइक चोरी के अलावा लूटपाट समेत  6 से 7 आपराधिक मामले मुंबई के अलग- अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज है।  फिलहाल आरे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।