म्यांमार के व्यापारी से करोड़ो की ठगी, 4 गिरफ्तार

 04 Feb 2022  358

संवाददाता/ in24 न्यूज़

म्यांमार के रहने वाले एक व्यापारी के साथ मुंबई में ठगी का मामला सामने आया है. यह व्यापारी जेम्स और ज्वेलरी का व्यापार करता है, जिसका नाम 'ये मिन एलियास अली' है. बताया जता है कि इस व्यापारी के देश यानी म्यांमार में राजनीतिक संकट चल रहा है जिसके बाद यह कथित व्यापारी भारत में व्यापार करने के लिए यहां आ गया. भारत आने के बाद यहां उसकी पहचान कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया। लेकिन व्यापारी को यह नहीं मालुम था कि जो लोग उसकी मदद करने का दंभ भर रहे हैं दरअसल वे शातिर ठग हैं, और उनकी नजर कीमती माणिक पर है. चोरों ने व्यापारी की मदद करने नाम पर उसके 5 करोड़ रुपए कीमत की माणिक ही चुरा कर फरार हो गए और बदले ने व्यापारी को नकली हीरा थमा गए. जब व्यापारी को इस बात की खबर लगी तो उसने इस मामले की शिकयत डीबी मार्ग पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 टीमें बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने अपने मुखबिरों और तकनीकी सहायता की सहायता से मात्र 5 घंटों के भीतर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश भाई बोराड, खेताराम देवासी, विंकल शाह और प्रवीण उर्फ पप्पू जैन. इन सभी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं. अब पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.