संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले भायंदर (bhayandar) शहर में मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। भायंदर पुलिस ने एक ऐसे कलयुगी सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है जिसने मात्र दो साल के मासूम की बच्ची का मुंह और नाक दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बच्ची की माँ काम पर चली गयी थी, जिसके बाद मां को नहीं देख बच्ची रोने लगी। रोने की आवाज से गुस्साए सौतेले पिता ने उसकी हत्या कर दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही भायंदर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एमबी पाटिल ने मौके वारदात पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स महिला का दूसरा पति है और वहीं बच्ची का पालन पोषण और देखभाल करता है. वारदात के दिन जब बच्ची की माँ सुबह काम पर गई तब बच्ची घर पर जोर-जोर से रोने लगी. बच्ची के रोने की आवाज से नाराज होकर आरोपी ने गुस्से में आकर उसके मुंह पर अपना हाथ रखकर उसकी आवाज बंद करने की कोशिश की. इसी दौरान बच्ची की सांस रुकने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गमगीन बच्ची की माँ ने आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.