गांजे की खेप बरामद, एक मूक बधिर गिरफ्तार

 07 Feb 2022  359
संवाददाता/ in24 न्यूज़
पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि ड्रग्स की तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें दिंडोशी पुलिस ने समन जारी किया है.
 
 
दरअसल गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप गोदाम में स्टॉक कर रखा था, जिसकी जानकारी समय रहते दिंडोशी पुलिस (dindoshi police) को मिली, जिसके बाद पुलिस ने अंधेरी पहुंचकर उक्त गोदाम में छापा मारा और मौके से तकरीबन 23 किलो गांजा (marijuana) बरामद कर लिया, जिसकी कीमत लगभग दो लाख 30 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है. दिंडोशी पुलिस के मुताबिक इस मामले में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है, कि कथित ड्रग्स माफियाओं ने अंधेरी के जिस गोदाम में गांजे को स्टॉक करके रखा था, उस गोदाम की रखवाली में जो शख्स लगा हुआ था वह पूरी तरह से गूंगा और बहरा है, जबकि पुलिस ने जिन महिलाओं को समन जारी किया है, उन महिलाओं पर आरोप है कि वे गांजे की पुड़िया बना कर पेडलर के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर भेजने का काम करती थी।
 
 
आपको बता दें कि दिंडोशी पुलिस स्टेशन के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर एपीआई सूरज राउत को गोरेगांव पूर्व के गोकुलधाम इलाके में गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर एपीआई सूरज राउत और उनकी टीम ने एक शख्स को अपने हिरासत में लिया, जो वहां गांजे की बिक्री करने के लिए आया हुआ था. उस दौरान कथित शख्स के पास दिंडोशी पुलिस को महज 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ, लेकिन जब पुलिस ने कथित शख्स के साथ कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कई चौंकाने वाली जानकारी दिंडोशी पुलिस स्टेशन के एपीआई सूरज राउत को दी. कथित शख्स से की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी इलाके में मादक पदार्थों के सौदागरों ने बाकायदा एक गोदाम ले रखा था और उसमें बड़ी मात्रा में गांजा स्टॉप कर रखा था, पुलिस ने अभी तक जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम है अशरफ सैयद उम्र 30 साल, महेश शांति लाल बिंद उम्र 33 साल और मोबीन महबूब सैयद उम्र 25 साल. यह सभी गोरेगांव पूर्व में स्थित संतोष नगर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं इनमें से अशरफ सैयद के खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज है.