मात्र 100 रुपए के लिए दोस्त की हत्या, सबूत छुपाने के लिए किया ऐसा काम

 08 Feb 2022  469
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के दहिसर (dahisar) से एक सनसनीखेज हत्याकांड की खबर सामने आई है, जहां महज 100 रुपये के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की बड़े बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, अपनी काली करतूत को छुपाने के लिए कथित आरोपी ने मृतक की डेड बॉडी को कंबल में लपेट कर उसे जलाने की भी कोशिश की. इसके अलावा उस पर किसी को संदेह न हो सके, इसलिए उसने खुद ही पुलिस को फोन करके जली हुई लाश मिलने की सूचना दी. लेकिन कहते हैं न झूठ के बादलों में सच के सूरज को ज्यादा समय तक छिपाया नहीं जा सकता. उसी तरह मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कथित आरोपी की सारी सच्चाई खुल कर सामने आ गयी और वह पहुँच गया जेल की सलाखों के पीछे।
 
अपने दोस्त की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम परमेश्वर बाबूराव कोकाटे बताया जा रहा है जिसकी उम्र 28 साल के आसपास है, जो पेशे से टेंपो चालक बताया जा रहा है, जबकि मृतक का नाम राजू पाटील है, जिसकी उम्र 40 साल के आसपास थी, और वो एक गैरेज का काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी और मृतक दोनों करीब 8 साल से एक दूसरे को जानते थे और बहुत अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ में बैठकर खाया पिया करते थे. लेकिन इन दोनों की दोस्ती 100 के लिए अचानक हत्या तक पहुंच गई।
 
बताया जाता है कि वारदात से पहले दोनों दोस्तों ने एक गैरेज में बैठकर शराब पी. इसी दौरान राजू पाटिल ने परमेश्वर बाबूराव कोकाटे से 100 रूपये माँगा, जो उसने उधार दिया था. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और बात इतनी बढ़ गयी कि परमेश्वर कोकाटे ने आवेश में आकर राजू पाटिल की प्लास्टिक की पाइप से गला घोंट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं परमेश्वर कोकाटे ने सबूत छिपाने के लिए मृतक के शव पर ब्लैंकेट डालकर उसे जला दिया। और खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जली हुई लाश मिलने की सूचना दी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जोन 12 के उपायुक्त सोमनाथ घार्गे ने बताया कि रात को 12:00 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल पर एक फोन आया कि दहिसर पूर्व के रमानी कंपाउंड के गैरेज में एक युवक की जली हुई लाश मिली है। घटनास्थल पर पहुंची दहिसर पुलिस ने बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इतना ही नहीं कोकाटे इतना शातिर था कि वह पुलिस की नजर में न आ पाए, इसलिए पुलिस की जांच में भी वह हर प्रकार का सहयोग कर रहा था. इसी दौरान जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस भी चौंक गयी. रिपोर्ट में लाश को जलाने से पहले गला दबा कर हत्या होने की बात कही गयी थी. इसके बाद पुलिस को कोकाटे के ऊपर शक हुआ. चूंकि मृतक राजू पाटिल के साथ अंतिम समय परमेश्वर कोकाटे ही देखा गया था, इसलिए पुलिस ने जब कोकाटे को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो किसी रट्टू तोते की भांति उसने सारी सच्चाई उगल दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।