एएनसी द्वारा गिरफ्तार 5 ड्रग्स तस्करों में एक विदेशी मूल का नागरिक और एक महिला भी शामिल है. एंटी नारकोटिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एएनसी ने इस अभियान के तहत मुंबई के गोवंडी, बांद्रा और धारावी में छापा मारा, जिसके बाद 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपियों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है, जो कि नाइजीरियाई मूल का है। इसके बाद मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में में भी छापा मारा और 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।
गोवंडी से गिरफ्तार ड्रग तस्कर का नाम मसीम नुरुज्जामा खान उर्फ वसीम पिला (33) है, इसके पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 33 लाख रुपये के आसपास है, तो वहीं भिवंडी से गिरफ्तार ड्रग तस्करों के नाम सोहेल शमी मोमेन उर्फ सोहेनल कान्या (42) और जुबेर शोएब शेख उर्फ लादेन (41) है. इनके पास से कुल 36 लाख रुपए कीमती 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ है. इसी तरह से बांद्रा से नाइजीरियाई नागरिक को एमडी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम विल्यम्स काकोऊ है. इसके पास से 40 लाख 80 हजार रुपए से अधिक कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. तो वहीं धारावी से 24 वर्षीय आरती रितेश वसावा को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को लगभग ढाई लाख रूपये कीमत के एमडी मिला है. इन सभी आरोपियों को एएनसी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.