महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने वाला शातिर आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

 09 Feb 2022  388
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे मीरा भाईंदर (mira-bhayander) इलाके में कुछ दिन पहले एक महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें पीड़ित महिला डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गई थी. वही अब इस मामले में काशीमीरा क्राइम ब्रांच (crime branch) ने मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला डॉक्टर पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह पूरा का पूरा मामला 23 जनवरी का है, जब भायंदर पश्चिम के अमृत रोड पर स्थित ओम क्लिनिक में 32 वर्षीय डॉ गायत्री जैस्वाल मौजूद थी और उसी समय राशिद शकील खान नाम का एक व्यक्ति डॉ गायत्री की क्लीनिक में घुस आया. इससे पहले उसे देखकर डॉ गायत्री कुछ समझ पाती कि, राशिद शकील खान ने डॉ गायत्री पर ब्लड प्रेशर जांच करने वाली मशीन से हमला कर दिया।
 
इस हमले में डॉ गायत्री बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं दूसरी ओर कथित आरोपी राशिद मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में डॉक्टर गायत्री को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनके सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कुल 30 टांके लगाए गए। इस मामले में जांच कर रही मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की पुलिस ने कथित आरोपी तक पहुंचने के लिए दिन रात एक कर दिया और लगभग 15 दिनों के बाद मीरा भायंदर लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर आरोपी राशिद खान को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कथित आरोपी ने लूटपाट के मंसूबे से डॉ गायत्री पर जानलेवा हमला किया था. यही नहीं, पुलिस ने कथित आरोपी को लेकर जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकाने वाले हैं.
 
 
दरअसल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया कथित आरोपी राशिद खान बेहद शातिर है, लूटपाट करना ही उसका एकमात्र पेशा है. एसीपी अमोल मांडवे कि यदि माने तो इससे पहले भी वो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. एसीपी अमोल मांडवे कि यदि माने तो, आरोपी राशिद खान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदलता रहा और पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन इसी बीच मुखबिर द्वारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राशिद खान कोलकाता में है और वह बांग्लादेश भागने की फिराक में है. इससे पहले कि कथित आरोपी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो पाता, काशी मीरा क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मौके से धर दबोचा, फिलहाल मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.