the kapil sharma show के सेट के बाहर से बाइक हुई चोरी, आरोपी हुआ गिरफ्तार
12 Feb 2022
354
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई के गोरेगांव पूर्व में स्थित फिल्म सिटी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आरे पुलिस ने एक ऐसे युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जो पिछले कई सालों से फिल्म सिटी में फ़िल्मी सितारों को चाय और नाश्ता कराने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकेश वैश्य है जो मलाड पूर्व के क़ुरार का रहने वाला है। जिसके बाद बाइक चोरी की शिकायत आरे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद आरे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को मालाड पूर्व के कुरार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी की एक्टिवा बाइक बरामद कर ली है।
वहीं इस मामले में जोन 12 के डीसीपी सोमनाथ घार्गे ने बताया कि फिल्म सिटी में जहां कपिल शर्मा के कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा शो, सेट लगा हुआ है। जहां की पार्किंग में शो के टेक्नीशियन सुनील कटके अपनी स्कूटी पार्क कर के चाबी निकालना भूल गए। शो की शूटिंग खत्म होने के बाद कटके सेट से बाहर आए तो पार्किंग से उनकी एक्टिवा नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन एक्टिवा नहीं मिलने पर उन्होंने आरे पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। आरे पुलिस ने सेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पाया कि एक आदमी एक्टिवा को धकेलते हुए बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। उसके साथ एक महिला भी थी, जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी अंकेश ने बताया कि कपिल शर्मा शो में दर्शक बन कर आए पति-पत्नी को रात एक बजे घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। उसने उन्हें अपनी एक्टिवा से घर जाने का साधन खोजने में मदद करेगा। ऐसा कह कर पार्किंग स्थल से एक्टिवा को रोड़ तक लाने के लिए कहा। पार्किंग स्थल पर लगे सीसीटीवी में उसकी चोरी पकड़ी न जाए इसलिए उसने इस दम्पत्ति का इस्तेमाल बड़ी ही चालाकी से किया।