MBMC: खाली पड़े फ्लैटों पर करते थे कब्ज़ा, दो गिरफ्तार

 15 Feb 2022  596
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
यदि मुंबई से सटे मीरा-भायंदर (mira-bhayandar) इलाके में आपका भी कोई फ्लैट खाली पड़ा है तो हो जाइये सावधान, क्योंकि मीरा रोड इलाके में खाली पड़े फ्लैटों पर अवैध कब्जा जमाने वाला गिरोह इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय है, जिसका खुलासा किया है मीरा रोड (mira road) की नया नगर पुलिस ने. दरअसल मीरा रोड की नया नगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मीरा रोड इलाके में खाली पड़े फ्लैट पर अवैध तरीके से अपना कब्जा जमा लेते थे.
 
 
नगर पुलिस की गिरफ्त में आए इन शातिर नटवरलालों की कारगुजारी सुनकर कोई भी दंग रह जाए. इन दोनों आरोपियों में से एक का नाम हारून उर्फ गुड्डू गफ्फार तो दूसरे का नाम शंभू प्रजापति बताया जा रहा है जबकि नटवर लालू का एक साथी और है जिसका नाम एहसान गफ्फार बताया जा रहा है जो अभी भी फरार है जिसकी नया नगर पुलिस को शिद्दत से तलाश है. नया नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह आरोपी इतने ज्यादा शातिर है कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने बकायदा मास्टर प्लान तैयार किया हुआ था. उसी के मुताबिक यह पहले अलग-अलग इलाकों में बंद पड़े खाली फ्लैट की रेकी कर लेते और फिर यह पता लगाते थे कि किस इमारत में कितने फ्लैट खाली है. इस काम के लिए इनके गिरोह में जितने भी सदस्य मौजूद है उन्हें यह पैसे देकर तमाम जानकारियां आसानी से हासिल कर लेते थे. इनका मुख्य पेशा फर्जी दस्तावेज तैयार करना है जिसे देखने के बाद सरकारी महकमे का अधिकारी भी एक बार हैरान रह जाए.
 
 
पुलिस के मुताबिक लगभग 1 साल पहले इन ठग बाजों ने मीरा रोड के शांति नगर इलाके में स्थित नव आकांक्षा बिल्डिंग में खाली पड़े दो फ्लैटों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और आखिरकार ताला तोड़कर उक्त फ्लैट पर अपना कब्जा जमा लिया। कथित आरोपियों की इस हरकत की जानकारी जब फ्लैट के मालिक अब्दुल वहाब शेख को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, अब्दुल वहाब शेख ने जब आरोपियों से अपने मकानों को खाली करने के लिए कहा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब पीड़ित अब्दुल वहाब अपनी शिकायत लेकर नया नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने कथित आरोपियों के दस्तावेज चेक किए और कथित आरोपियों के झांसे में आकर उन्होंने अब्दुल वहाब शेख को सिविल केस बता कर अदालत जाने की सलाह दे दी लेकिन अब्दुल ने अपनी शिकायत पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से की, जिसके बाद गंभीरता दिखाते हुए नया नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कथित नटवरलालों को धर दबोचा।
 
 
फिलहाल कथित दोनों आरोपियों के खिलाफ नया नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 467 468 और 34 के तहत अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है अब नया नगर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कथित आरोपियों ने अब तक इस तरह से और कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.